May 23, 2023, 09:04 AM IST

पेट्रोल पंप से Zomato तक, 2000 के नोट से कुछ यूं पीछा छुड़ा रही भारत की जनता

DNA WEB DESK

RBI ने 2000 रुपये के नोटों को चलन से बाहर करने का फैसला किया है. 

RBI ने कहा है कि लोग बैंकों में 20,000 तक के 2 हजार के नोट एक्सचेंज करने के साथ ही अनलिमिटेड पैसा डिपॉजिट कर सकते हैं. 

2000 रुपये के नोट पेट्रोल पंप समेत रेलवे आदि में अभी भी चल रहे हैं जिसके चलते लोगों ने फिर साल 2016 का पुराना तरीका निकाला है.

लोग पेट्रोल पंप पर कैश लेकर जा रहे हैं और टंकी फुल कराके 2000 के नोट से छुटकारा पा रहे हैं.

कई लोग ऐसे भी हैं जो कि ट्रेन की टिकट थोक के भाव में बुक कराकर 2000 के नोट से छुट्टी पा रहे हैं. 

इसी तरह फूड डिलीवरी ऐप्स के जरिए लोग कैश ऑन डिलीवरी में पेमेंट कर रहे हैं.

Zomato ने बताया है कि उसके कैश ऑन डिलीवरी के ऑर्डर्स में 72% की बढ़ोतरी हुई है. 

इसके अलावा लोग सोना खरीदने से लेकर ऑनलाइन शॉपिंग के जरिए भी 2,000 रुपये के नोट को खपाने के प्रयास में जुटे हुए हैं.