Aug 9, 2023, 04:27 PM IST
BCCI दुनियाभर के सबसे मशहूर और अमीर क्रिकेट बोर्ड में से एक है.
पिछले साल BCCI की करोड़ों रुपये में कमाई हुई थी.
फाइनेंशियल ईयर 2021-22 के दौरान BCCI को कुल 7,606 करोड़ रुपये की कमाई हुई थी.
वहीं फाइनेंशियल ईयर 2021-22 के दौरान BCCI का कुल खर्च 3,064 करोड़ रुपये रहा.
BCCI ने अपनी बची हुई कमाई पर फाइनेंशियल ईयर 2021-22 के दौरान 1,159 करोड़ रुपये का इनकम टैक्स भी चुकाया.
हालांकि BCCI को कोविड काल में काफी ज्यादा नुकसान भी हुआ था.
बीसीसीआई ने इनकम टैक्स के रूप फाइनेंशियल ईयर 2020-21 में 844.92 करोड़ रुपये भरे थे.
BCCI ने 2020-21 कोविड के दौरान जो टैक्स भरा वो साल 2019-20 में भुगतान किए गए टैक्स 882.29 करोड़ रुपये के मुकाबले 37.37 करोड़ कम था.
हालांकि 2021-22 में हालात सुधरने के बाद BCCI को बंपर कमाई हुई और उसने बीते वर्ष के मुकाबले 37% ज्यादा इनकम टैक्स भरा.