Aug 9, 2023, 04:27 PM IST

BCCI ने की बंपर कमाई, भरा इतने हजार करोड़ इनकम टैक्स

Manish Kumar

BCCI दुनियाभर के सबसे मशहूर और अमीर क्रिकेट बोर्ड में से एक है.

पिछले साल BCCI की करोड़ों रुपये में कमाई हुई थी.

फाइनेंशियल ईयर 2021-22 के दौरान BCCI को कुल 7,606 करोड़ रुपये की कमाई हुई थी. 

वहीं फाइनेंशियल ईयर 2021-22 के दौरान BCCI का कुल  खर्च 3,064 करोड़ रुपये रहा.

BCCI ने अपनी बची हुई कमाई पर फाइनेंशियल ईयर 2021-22 के दौरान 1,159 करोड़ रुपये का इनकम टैक्स भी चुकाया.

हालांकि BCCI को कोविड काल में काफी ज्यादा नुकसान भी हुआ था.

बीसीसीआई ने इनकम टैक्स के रूप फाइनेंशियल ईयर 2020-21 में 844.92 करोड़ रुपये भरे थे.

BCCI ने 2020-21 कोविड के दौरान जो टैक्स भरा वो  साल 2019-20 में भुगतान किए गए टैक्स 882.29 करोड़ रुपये के मुकाबले 37.37 करोड़ कम था.

हालांकि 2021-22 में  हालात सुधरने के बाद BCCI को बंपर कमाई हुई और उसने बीते वर्ष के मुकाबले 37% ज्यादा इनकम टैक्स भरा.