Jul 23, 2024, 02:20 PM IST

Budget 2024 में प्लास्टिक समेत ये चीजें हुई महंगी, जानें आपकी जेब पर पड़ेगा कितना असर

Smita Mugdha

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2024 पेश किया है जिसमें कई चीजें महंगी होने जा रही हैं.

बजट 2024 में प्लास्टिक सामान पर आयात शुल्क बढ़ाया गया है और इससे प्लास्टिक महंगा होगा. 

प्लास्टिक के सामान महंगे होंगे, क्योंकि इस पर आयात शुल्क बढ़ाया गया है. 

पेट्रोकेमिकल – अमोनियम नाइट्रेट पर कस्टम ड्यूटी बढ़ी है और अब यह भी पहले से महंगा होगा.

बजट 2024 के बाद टेलिकॉम उपकरण महंगे हो सकते हैं. हालांकि, स्मार्टफोन जरूर सस्ता हो सकता है.

बजट 2024 का असर हवाई सफर करने वालों की जेब पर भी पड़ेगा, एयर ट्रैवल अब महंगा हो सकता है.

सिगरेट पीने वालों के लिए बुरी खबर है, क्योंकि अब बजट 2024 के बाद से सिगरेट कीमतें बढ़ सकती हैं.

इस बजट के बाद अमोनियम नाइट्रेट भी महंगा हो सकता है, इस रसायन का इस्तेमाल कृषि समेत कई कामों में किया जाता है.

बजट 2024 का असर सोना-चांदी, मोबाइल चार्जर समेत कई और चीजों पर भी पड़ेगा.