Feb 1, 2024, 08:24 PM IST

कहां से कमाएगी, कहां खर्च करेगी मोदी सरकार

Kuldeep Panwar

लोकसभा चुनावों से पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मोदी सरकार का आखिरी बजट पेश कर दिया है, जो वित्त वर्ष 2024-25 का अंतरिम बजट है. चुनावों के बाद जुलाई में पूर्ण बजट आएगा.

इस अंतरिम बजट में केंद्र सरकार की अगले वित्त वर्ष में अनुमानित कमाई और अनुमानित खर्च का ब्योरा दिया गया है. चलिए हम आपको बताते हैं कि सरकार कहां से कमाएगी और कहां खर्च करेगी.

बजट के मुताबिक, सरकार को वित्त वर्ष 2024-25 में 30 लाख करोड़ रुपये की कमाई होने का अनुमान है, जबकि उसका अनुमानित खर्च करीब 47.65 करोड़ रुपये का रहेगा.

अनुमानित कमाई और अनुमानित खर्च के बीच के अंतर को सरकार बाजार से पैसा उधार लेकर पूरा करेगी, जिसे अगले साल वित्तीय घाटे में शामिल किया जाएगा.

सरकार ने अपनी कमाई और खर्च का ब्योरा भी पेश किया है, जिसके मुताबिक, सरकार जो 1 रुपया खर्च करती है, उसका 72 पैसा वो अपनी कमाई से और 28 पैसा उधार लेकर पूरा करती है.

कमाई में उधार के 28 पैसे के बाद सबसे बड़ी हिस्सेदारी आयकर, जीएसटी व कॉर्पोरेशन टैक्स की है. आयकर से 19 पैसे, जीएसटी से 18 पैसे और कॉर्पोरेशन टैक्स से 17 पैसे मिलते हैं.

सरकार को एक्साइज ड्यूटी से 5 पैसे, कस्टम ड्यूटी से 4 पैसे और नॉन-डेट कैपिटल से 1 पैसा व नॉन-टैक्स रिसिप्ट से 7 पैसे की कमाई होती है.

केंद्र सरकार इस 1 रुपये में से 20 पैसे उस कर्ज के ब्याज को चुकाने में खर्च करती है, जो कमाई-खर्च के अंतर को पूरा करने के लिए जुटाया जाता है.

केंद्र सरकार अपनी कमाई में से 20 पैसे राज्यों के बीच बांटती है, जबकि 16 पैसे सेंट्रल सेक्टर स्कीम्स और 8 पैसे केंद्रीय प्रायोजित योजनाओं के लिए चले जाते हैं.

केंद्र सरकार के पास बचे बाकी 36 पैसे में से 8-8 पैसा वित्त आयोग व डिफेंस को मिलता है, जबकि 6 पैसा सब्सिडी बांटने व 4 पैसा पेंशन देने में खर्च हो जाता है. 9 पैसे अन्य खर्च के लिए रहते हैं, जबकि 1 पैसा बच जाता है.