Feb 1, 2024, 05:52 PM IST

राहुल गांधी से केजरीवाल तक, ED के टारगेट पर हैं ये 15 बड़े नेता

Kuldeep Panwar

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने पद से इस्तीफा दिलाने के बाद गिरफ्तार कर लिया है. उन पर झारखंड भूमि घोटाले में शामिल होने का आरोप है.

ईडी के रडार पर सोरेन इकलौते नेता नहीं हैं. बहुत सारे अन्य विपक्षी दिग्गज नेताओं के नाम की फाइल इस जांच एजेंसी ने खोल रखी है. इनमें से 15 नेताओं के नाम हम आपको बता रहे हैं.

पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और उनकी मां सोनिया गांधी के खिलाफ भी ईडी जांच कर रही है. यह जांच डेक्कन हेराल्ड से जुड़े केस में चल रही है.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भी ईडी आबकारी नीति मामले में पेशी के लिए 5 समन भेज चुकी है. इस मामले में दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया व राज्य सभा सांसद संजय सिंह गिरफ्तार हो चुके हैं.

बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव, उनकी पूर्व सीएम पत्नी राबड़ी देवी वे पूर्व डिप्टी सीएम बेटे तेजस्वी यादव के खिलाफ भी IRCTC घोटाले व लैंड ऑफर जॉब्स मामले में ED जांच कर रही है.

महाराष्ट्र के दिग्गज नेता व NCP चीफ शरद पवार के खिलाफ भी सहकारी बैंक से जुड़ी मनी लॉन्ड्रिंग की जांच ED कर रही है. इस केस में पाला बदलकर भाजपा के साथ आए शरद के भतीजे अजीत पवार भी आरोपी हैं. 

छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल के खिलाफ ED कोल ट्रांसपोर्टेशन स्कैम, शराब लाइसेंस स्कैम और महादेव गेमिंग ऐप घोटाले में तीन अलग-अलग जांच कर रही है. 

राजस्थान एंबुलेंस घोटाला केस में ईडी की तरफ से पूर्व CM अशोक गहलोत, पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट व कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम के खिलाफ जांच चल रही है. 

उत्तर प्रदेश में भाजपा के खिलाफ झंडा बुलंद करके खड़े पूर्व सीएम व सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के खिलाफ भी खनन ठेकों व गोमती रिवर फ्रंट प्रोजेक्ट को लेकर ईडी जांच चल रही है.

हरियाणा के पूर्व सीएम भूपिंदर सिंह हुड्डा के खिलाफ मानेसर लैंड डील केस, पंचकूला में एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड को जमीन आवंटन में गड़बड़ी की जांच ईडी कर रही है. 

जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम फारुख अब्दुल्ला के खिलाफ जम्मू-कश्मीर क्रिकेट संघ को BCCI से मिले अनुदान में गड़बड़ी की जांच ईडी की तरफ से की जा रही है. 

केरल के मुख्यमंत्री पी. विजयन के खिलाफ भी ईडी ने साल 1995 के एसएनसी-लवलिन केरल जलविद्युत घोटाले से जुड़ी PMLA की जांच साल 2021 में शुरू की है.

तेलंगाना के नवनियुक्त सीएम रेवंत रेड्डी के खिलाफ भी साल 2015 में मनोनीत विधायक को MLC चुनाव में वोट के बदले 50 लाख रुपये की रिश्वत देने के आरोप में ईडी जांच चल रही है.

यूपी की पूर्व सीएम और बसपा प्रमुख मायावती के कार्यकाल के भी कई प्रोजेक्ट्स की जांच ईडी कर रही है, जिसे उन पर शिकंजा कसने की तैयारी माना जा रहा है. 

अरुणाचल प्रदेश के पूर्व सीएम नबाम तुकी के खिलाफ साल 2019 में सीबीआई की तरफ से दर्ज भ्रष्टाचार की FIR के आधार पर ईडी ने भी मनी लॉन्ड्रिंग की जांच शुरू की है.

मणिपुर के पूर्व सीएम ओकराम इबोबी सिंह के खिलाफ भी मणिपुर डेवलपमेंट सोसाइटी में 332 करोड़ रुपये के घोटाले की CBI जांच के आधार पर ईडी ने भी केस दर्ज किया है.

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईए जगन मोहन रेड्डी के खिलाफ भी साल 2015 में ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग केस दर्ज किया था, जो उनकी कंपनी भारती सीमेंट्स से जुड़ा हुआ है.