Mar 20, 2024, 08:25 PM IST

FD या NSC, जानें किसमें निवेश करने से जल्द बन सकते हैं लखपति

Puneet Jain

निवेश के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) और नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (NSC) दोनों ही काफी अच्छे ऑप्शन हैं.

लेकिन अपने निवेश की सुरक्षा के लिहाज से लोग FD को पहली पसंद मानते हैं.

FD की एक खास बात है कि इसमें आप 7 दिनों से लेकर 10 साल तक का टेन्योर अपने सहूलियत के हिसाब से चुन सकते हैं.

इसमे एक साल की एफडी पर आपको 6.9%, दो साल के लिए 7.0%, तीन साल के लिए 7.1% और पांच साल की एफडी पर आपको 7.5% का ब्याज मिलता है. 

इसके हिसाब से आपको 1 लाख रुपए के निवेश पर एक साल में 7,081 रुपए, दो साल में 14,888रुपए, तीन साल में 23,508 रुपए और पांच साल में आपको 44.995 रुपए का ब्याज मिलेगा.

लेकिन अगर आप पांच साल के लिए निवेश करना चाहते हैं तो आप नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (NSC) को अपने दूसरे ऑप्शन के तौर पर चुन सकते हैं.

पांच साल की एनएससी में आपको मौजूदा समय के हिसाब से 7.7% का ब्याज दिया जा रहा है.

इसके साथ-साथ एनएससी में 80C के तहत आपको टैक्स बेनिफिट्स भी दिए जा रहे हैं.

एनएससी को 10 साल की आयु से बड़ा बच्चा भी खरीद सकता है. वहीं दो से तीन लोग मिलकर इसमें अपना जॉइंट अकाउंट भी खुलवा सकते हैं. 

इसमें मिनिमम निवेश राशि 1000 रुपए है और मैक्सिमम निवेश करने की कोई सीमा नहीं है.