Dec 25, 2023, 01:09 PM IST

अगर बदल लें फिजूलखर्ची की ये आदतें तो हर महीने होगी हजारों की सेविंग

Smita Mugdha

हम सब सेविंग तो करना चाहते हैं लेकिन ये नहीं जानते कि अपनी छोटी-छोटी आदतों में बदलाव करके बड़ी सेविंग कर सकते हैं.

अगर आप अपनी आदतों में थोड़ा सा बदलाव करें और फिजूलखर्ची रोक लें तो काफी सेविंग हर महीने ही कर सकते हैं.

आइए जानते हैं ऐसी कुछ बातों के बारे में जिनसे आपका हर महीने अच्छी बचत का सपना पूरा हो सकता है.

अपने महीने भर की बिलिंग और शॉपिंग की लिस्ट चेक करें और देखें कि कौन सी गैर-जरूरी चीजों की खरीदारी रोक सकते हैं.

कुछ खर्चों पर रोक लगाने से भी हजारों की बचत हो सकती है. जैसे कि अगर पार्लर जाएं तो शैंपू घर में ही कर सकते हैं या फिर बाहर खाने के दिन सीमित कर सकते हैं.

घर में गार्डन है तो हर छोटे-बड़े काम के लिए माली को बुलाने और पैसे खर्च करने के बजाय खुद ही अपनी हॉबी पर थोड़ा वक्त खर्च करें और पैसे बचाएं.

अगर आप बहुत ज्यादा बाहर डाइनिंग करते हैं तो इसे महीने में 3 दिन तक सीमित करें और आपकी काफी सेविंग हो सकती है.

रूटीन बचत के साथ हर महीने के लिए तय करें कि आपको कितनी सेविंग अलग से करनी है. यह दो हजार या चार हजार जैसी छोटी रकम हो सकती है.

हर महीने कुछ दिन के लिए आप पब्लिक ट्रासपोर्ट का इस्तेमाल करें, यह पर्यावरण के साथ आपके जेब के लिए भी अच्छा है.