Jun 29, 2023, 07:17 PM IST

ये है मोदी सरकार का 'Amazon', जहां मिलता है सबसे सस्ता सामान

Kuldeep Panwar

यदि भारत में ऑनलाइन शॉपिंग की बात हो तो आप Amazon या Flipkart का ही नाम लेंगे.

इन दोनों साइट पर ही भारतीय अपनी ऑनलाइन शॉपिंग में सबसे ज्यादा समय बिताते हैं.

क्या आपको पता है कि मोदी सरकार ने भी अपनी Amazon जैसी एक वेबसाइट बनाई है.

मोदी सरकार की इस ईकॉमर्स साइट पर अमेजन-फ्लिपकार्ट से भी सस्ते प्रॉडक्ट्स मिलते हैं.

इस वेबसाइट का नाम GEM Portal है, जिस पर ज्यादातर मेन्युफेक्चर्स के प्रॉडक्ट्स मौजूद हैं.

GEM Portal का पूरा नाम Government E Marketplace है, जहां सारे सरकारी विभाग खरीदारी करते हैं.

इस वेबसाइट पर आपको कंप्यूटर से लेकर कूलर-एसी तक, हर चीज बेहद कम दाम में उपलब्ध है.

GEM पर प्रॉडक्ट्स सीधे मेन्युफेकचर्रस की तरफ से लिस्टेड होने से अन्य वेबसाइट से 10% तक सस्ते हैं.

इतना ही नहीं, यदि आप कोई प्रॉडक्ट बनाते हैं तो खुद को यहां रजिस्टर्ड कराकर बेच सकते हैं.

वाणिज्य मंत्रालय के मुताबिक, GEM पर बिक्री पर 50 हजार रुपये की आय से शुरुआत हो सकती है.

आपने यदि अब तक GEM पोर्टल पर विजिट नहीं किया है तो gem.gov.in पर जाकर देख सकते हैं.