Apr 4, 2024, 11:55 PM IST

अरबपति से बना कर्जदार, बैंक बैलेंस एक साल में हुआ निल बटे सन्नाटा

Puneet Jain

बायजू के CEO रवींद्रन की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. जानकारी के मुताबिक कभी अरबपति रह चुके रवींद्रन की नेटवर्थ अब जीरो आंकी जा रही है. 

फोर्ब्स बिलेनियर इंडेक्स 2024 के मुताबिक, एक साल पहले रवींद्रन की नेटवर्थ 17545 करोड़ रुपए यानी 2.1 अरब डॉलर थी.  

वहीं फोर्ब्स ने यह भी बताया कि साल भर से चल रहे संकट के बाद ब्लैकरॉक ने बायजू की वैलयुएशन 22 डॉलर से घटाकर करीब 1 डॉलर कर दी है. 

बता दें कि बायजू की शुरुआत साल 2011 में हुई थी. साल 2022 तक कंपनी ने करीब 2 अरब डॉलर की वैल्यूएशन हासिल की थी.

कंपनी को बहुत तेजी से सफलता मिलने लगी तो उसने अमेरिका में भी अपना कारोबार चालू कर दिया, जिसके चलते कंपनी को बड़ा झटका लगा.

इस बीच बायजू रविंद्रन और कंपनी के कुछ निवेशकों के बीच विवाद छिड़ गया. 

ऐसे में जनवरी 2024 में कंपनी के पास अपने कर्मचारियों को सैलरी देने तक का पैसा नहीं बचा जिस कारण कंपनी में छंटनी हो गई. 

हाल ही में बायजू द्वारा घोषित वित्तवर्ष 22-23 के नतीजों के मुताबिक, कंपनी को करीब 1अरब डॉलर का घाटा हुआ है. जिसके चलते ये भारत की सबसे ज्यादा घाटे वाले कंपनियों में शामिल हो गई है. 

कंपनी को हुए इस घाटे के लिए रविंद्रन को जिम्मेदार बताया गया. वहीं पिछले महीने उन्हें हटाने के लिए वोटिंग भी की गई थी और अब यह मामला कोर्ट में है.