Aug 11, 2024, 12:37 PM IST
Hindenburg saga: कौन हैं माधबी पुरी बुच और धवल बुच?
Anamika Mishra
चलिए जानते हैं कौन हैं माधबी पुरी बुच और धवल बुच, जिन्हें अमेरिकी कंपनी हिंडनबर्ग ने अडानी धन हेराफेरी घोटाले में हिस्सेदार बताया है.
माधबी पुरी बुच 1 मार्च 2022 को सेबी की पहली महिला चेयरपर्सन बनीं.
इससे पहले साल 2017 में वो सेबी की पूर्णकालिक सदस्य भी रह चुकी हैं.
वो बाजार नियमन, निवेश प्रबंधन और आईटी संबंधी विभागों का कामकाज देखती थीं.
माधबी पुरी बुच का जन्म 1966 में हुआ. उनके पिता कॉर्पोरेट में काम करते थे और माता राजनीति विज्ञान में शिक्षाविद थीं.
माधबी ने अपनी स्कूली शिक्षा मंबई और ग्रेजुएशन दिल्ली के सेंट स्टीफन कॉलेज से पूरी किया.
इसके बाद अहमदाबाद IIM से एमबीए किया.
धवल बुच, सेबी की चेयरपर्सन माधबी बुच के पति हैं और फिलहाल ब्लैकस्टोन और अल्वारेज एंड मार्शल कंपनी में वरिष्ठ सलाहकार हैं.
21 साल की उम्र में दोनों शादी के बंधन में बंधे. धवल बुच, गिल्डन के बोर्ड में गैर कार्यकारी निदेशक का पद भी संभाल चुके हैं.
धवल बुच ने आईआईटी दिल्ली से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बीटेक की डिग्री हासिल की है.
धवल बुच यूनिलीवर में एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर और कंपनी के मुख्य अधिग्रहण अधिकारी की जिम्मेदारी भी संभाल चुके हैं
Next:
पंजाब पुलिस में किस पद पर पोस्टेड हैं भारतीय हॉकी टीम के 'सरपंच साहब'?
Click To More..