Aug 11, 2024, 01:18 AM IST

पंजाब पुलिस में किस पद पर पोस्टेड हैं भारतीय हॉकी टीम के 'सरपंच साहब'?

Kunal Kishore

भारतीय हॉकी टीम ने पेरिस ओलंपिक 2024 में इतिहास रच दिया. हरमनप्रीत सिंह की कप्तानी में भारत ने ब्रॉन्ज मेडल मैच में स्पेन को 2-1 से हराया.

भारतीय हॉकी टीम 52 साल बाद लगातार दूसरे ओलंपिक में मेडल जीतने में कामयाब रही. टोक्यो ओलंपिक में भी भारत ने ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया था.

टीम इंडिया की इस ऐतिहासिक जीत में कप्तान हरमनप्रीत सिंह का अहम रोल रहा. उन्हें प्यार से सरपंच साहब भी बुलाया जाता है.

हरमनप्रीत ने इस ओलंपिक में सबसे ज्यादा गोल दागे. उन्होंने 8 मैचों में 10 गोल किए. क्या आप जानते हैं भारतीय हॉकी टीम के कप्तान पंजाब पुलिस से भी जुड़े हुए हैं?

जी हां, आपने सही सुना. इसी साल मार्च में पंजाब पुलिस ने हरमनप्रीत सिंह को DSP नियुक्त किया है.

हरमन ने ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी थी. उन्होंने लिखा था, "मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि मैं अब पंजाब पुलिस में डीएसपी हूं."

हरमनप्रीत सिंह पेनल्टी कॉर्नर स्पेशलिस्ट हैं. वह टोक्यो ओलंपिक में ब्रॉन्ज जीतने वाली टीम का भी हिस्सा थे.