Jul 15, 2024, 01:55 PM IST

ये बचत दिलाएगी हर महीने एक लाख रुपये पेंशन

Kuldeep Panwar

किसी भी इंसान को रिटायरमेंट के बाद की चिंता ज्यादा होती है. इसके लिए सरकारी और निजी, दोनों तरह की नौकरी वाले लोग निवेश करते हैं.

हम आपको नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) में निवेश का ऐसा तरीका बताएंगे, जो आपको 60 साल की उम्र में 1 लाख रुपये महीने की पेंशन दिलाएगा.

NPS को न्यू पेंशन स्कीम (New Pension Scheme) भी कहा जाता है. साल 2004 में शुरू हुई योजना 2009 में निजी सेक्टर के लिए भी खोल दी गई थी.

NPS में आपको रिटायरमेंट के बाद अपनी आमदनी यानी पेंशन तय करने का मौका दिया जाता है. इसमें लाभ का आधार शेयर मार्केट है. 

NPS में हर महीने कितना पैसा जमा करना है, यह आप खुद तय करते हैं यानी इसका आपके EPFO खाते में कटने वाली रकम से हिस्सा नहीं है.

पेंशन फंड रेग्‍युलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉर‍िटी (PFRDA) के रेग्‍युलेशन वाली NPS में थोड़ा-थोड़ा करके जमा रकम बड़ा फंड बन जाती है.

यदि आपको रिटायरमेंट के बाद हर महीने 1 लाख रुपये की पेंशन चाहिए तो 35 साल की उम्र से पहले आपको इसकी शुरुआत करनी होगी.

आपको हर साल 10% की दर से अपना निवेश करना होगा और 60 साल की उम्र अपने रिटायरमेंट के लिए तय करनी होगी.

हर महीने 17000 रुपये जमा कराने से आपके 80 फीसदी फंड का यूज 6 फीसदी एन्यूटी के लिए होता है. 

यदि आप 40% फंड का यूज एन्यूटी के लिए करते हैं तो उसके लिए आपको 34,000 रुपये का योगदान हर महीने करना होगा.

इनमें से कोई भी कंडीशन यदि आप अपने NPS अकाउंट के लिए पूरी करते हैं तो आपको रिटायरमेंट पर हर  महीने 1 लाख रुपये मिलेंगे.

NPS में 18 साल से 70 साल की उम्र के बीच निवेश कोई भी भारतीय नागरिक निवेश कर सकता है. इसमें निवेश पर टैक्स छूट भी मिलती है.

NPS में निवेश की रकम पर इनकम टैक्स एक्ट, 1961 के तहत 1.5 लाख रुपये तक की छूट के अलावा सेक्शन 80CCD के तहत 50,000 रुपये की अतिरिक्त छूट भी मिलती है.