Dec 16, 2023, 10:54 AM IST

सैनिटरी पैड बेचकर कैसे करोड़ों कमा रहे हैं लोग

DNA WEB DESK

महिलाओं के लिए मेस्ट्रुएशन साइकिल के 4 दिन बहुत भारी होते हैं.

हर महीने 4 दिन उन्हें ब्लीडिंग से गुजरना पड़ता है.

पीरियड के दौरान देश की बड़ी आबादी ऐसी है जो सैनिटरी पैड का इस्तेमाल नहीं कर पाती है.

स्मार्टफोन्स की दुनिया ने लेकिन लोगों को जागरूक किया है. लोग हाइजीन को लेकर समझदारी दिखा रहे हैं.

लोग इस मुद्दे पर बातचीत करना पसंद नहीं करते हैं, फिर भी सैनिटरी पैड का करोबार हजार करोड़ की इंडस्ट्री बन गई है.

साल 2023 में भारत में करीब 10,176.03 करोड़ रुपये के सैनिटरी पैड बिके हैं.

अनुमान के मुताबिक साल 2024 से लेकर 2032 तक यह कारोबार 41,983.39 करोड़ रुपये तक पहुंच जाएगा.

यह कारोबार 14 फीसदी की दर आगे बढ़ रहा है. कम निवेश में ज्यादा मुनाफा वाला यह कारोबार है.