Aug 14, 2023, 11:30 AM IST

SBI से Tata तक आजादी के बाद भी कायम हैं ये 10 बड़ी कंपनियां

Manish Kumar

आज के समय में भारत में आए दिन कई नई कंपनियां खुलती हैं और बंद हो जाती हैं. 

लेकिन आज हम आपको उन कंपनियों के बारे में बताने जा रहे हैं जो आजादी के बाद भी आज तक कायम हैं.

पहले नंबर पर है देश की सबसे प्रमुख कंपनी Tata Group की शुरुआत 1868 में मुंबई से हुई थी.

Textile बिजनेस की सबसे प्रमुख कंपनी Bombay Dyeing की शुरुआत 1879 में मुंबई से हुई थी.

इंपीरियल बैंक ऑफ इंडिया भारतीय का सबसे पुराना बैंक है जिसे 1955 में इसे भारतीय स्टेट बैंक का नाम दे दिया गया.

होम अप्लायंस बनाने वाली कंपनी Godrej Group की शुरुआत अर्देशिर गोदरेज ने 1897 की थी.

आयशर मिडिलवेट मोटरसाइकिल बनाने वाली कंपनी ने The Enfield Cycle Company को 1955 में टेकओवर करके रॉयल एनफील्ड की कंपनी में बदल दिया.

1865 में इलाहाबाद बैंक और 30 साल बाद 1895 में पंजाब नेशनल बैंक की शुरुआत हुई थी.

भारत की मशहूर एयरलाइन कंपनी एयर इंडिया की शुरुआत साल 1932  में हुई थी.

महिंद्रा एंड महिंद्रा की स्थापना 2 अक्टूबर 1945 को लुधियाना में एक स्टील ट्रेडिंग कंपनी के रूप में हुई थी.

मशहूर फूड कंपनी ब्रिटानिया ( BRITANNIA INDUSTRIES LTD) की शुरुआत 1892 में हुई थी.