Apr 20, 2024, 06:20 PM IST
इजराइल ईरान की दुश्मनी के चलते भारत में सस्ते हुए चावल के दाम
Puneet Jain
ईरान और इजराइल के बीच युद्ध बरकरार है जिसके कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
ऐसे में युद्ध का असर दुनिया समेत का भारत को भी देखने को मिल रहा है.
युद्ध की वजह से भारत में चावल के दामों में काफी गिरावट देखने को मिली है.
युद्ध के चलते भारत द्वारा चावल का एक्सपोर्ट कम हुआ है जिससे भारत में चावल की कीमत में गिरावट हुई है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पिछले एक हफ्ते से ईरान में चावल की सप्लाई पूरी तरह से ठप पड़ी है.
रिपोर्ट्स के हिसाब से भारत में चावल 5 रुपए किलो सस्ता हुआ है.
जानकारों की माने तो भारत से बासमति सेला 1121 चावल ईरान में सबसे ज्यादा सप्लाई होते हैं.
कुछ दिनों पहले भारत में इसकी कीमत 85 रुपए किलो थी जो अब घटकर 80 रुपए किलो हो गई है.
एक्सपोर्ट कम होने के कारण व्यापारियों को काफी नुकसान झेलना पड़ रहा है.
Next:
कौन थे सुग्रीव और बाली के पिता, जिनसे मिली थी दोनों भाइयों को दिव्य शक्तियां?
Click To More..