Apr 20, 2024, 10:18 AM IST
भाई होने के बावजूद भी सुग्रीव और बाली अलग-अलग पिता की संतान थे.
कहानियों के अनुसार सुग्रीव के पिता सूर्यदेव थे और बाली देवराज इंद्र के पुत्र थे.
हालांकि, दोनों की माता एक ही थी, जिसको लेकर बहुत ही रोचक कहानी है.
कहानियों के मुताबिक, ऋक्षराज नामक एक शक्तिशाली नर वानर ऋष्यमूक पर्वत पर रहता था, जिसे अपने बल का खूब अहंकार था.
एक दिन वह एक तलाब में कूद गया जिसको शाप था कि जो नर इसमें डुबकी मारेगा वह स्त्री बन जाएगा.
तालाब से बाहर निकलने के बाद वह अपने आप को स्त्री के रूप में पाता है.
तभी देवराज इंद्र और सूर्यदेव की उस पर नजर पड़ती है और दोनों उसकी सुंदरता पर मोहित हो जाते हैं.
देवराज इंद्र और ऋक्षराज के संबंध से एक बालक का जन्म हुआ जिसको सब बाली के नाम से जानते हैं.
वहीं सूर्यदेव और ऋक्षराज के संबंध से भी एक पुत्र का जन्म हुआ जिसको सब सुग्रीव के नाम से जानते हैं.