Apr 19, 2024, 07:51 AM IST

424 करोड़ है ग्वालियर महाराज ज्योतिरादित्य सिंधिया की संपत्ति, फिर क्यों कर्ज में हैं डूबे

Kavita Mishra

गुना लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया ने नामांकन कर दिया है. नामांकन के साथ सिंधिया ने अपनी चल-अचल संपत्ति का ब्यौरा भी जिला निर्वाचन अधिकारी को सौंपा है.

उन्होंने अपने पास लगभग 424 करोड़ की संपत्ति बताई है. 2020 के राज्यसभा चुनाव में दाखिल किए गए ब्यौरे में उन्होंने कुल संपत्ति 379 करोड़ बताई थी.

आइए जानते हैं कि करोड़ों के मालिक ज्योतिरादित्य सिंधिया कितना कर्ज है.

ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर स्थित सिंधिया घराने के महल जय विलास पैलेस के मालिक हैं.

उनके पास विरासत में मिली 1960 मॉडल की एक बीएमडब्ल्यू इसेटा हेरिटेज कार भी है.

सिंधिया के पास करीब 4.64 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति और उनकी पत्नी प्रियदर्शनी राजे के पास 14.18 लाख रुपये की अचल संपत्ति है.

सिंधिया की बेटी अनन्या राजे सिंधिया के पास 1.49 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है.

ज्योतिरादित्य सिंधिया के पास महज 25,000 रुपये की नगदी है जबकि उनकी पत्नी के पास केवल 20,000 ही नगद है. जबकि उनकी बेटी के पास 5,000 रुपये कैश है. 

ज्योतिरादित्य सिंधिया के पास महज 25,000 रुपये की नगदी है जबकि उनकी पत्नी के पास केवल 20,000 ही नगद है. जबकि उनकी बेटी के पास 5,000 रुपये कैश है.