Apr 8, 2024, 08:03 PM IST

Elon Musk को पछाड़ आगे निकले Mark Zuckerberg

Anamika Mishra

दुनिया की सबसे बड़ी सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म के मालिक मार्क जुकरबर्ग की संपत्ति में बढ़ोतरी हुई है.

मार्क जुकरबर्ग एलन मस्क को पीछे छोड़ते हुए दुनिया के तीसरे सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं.

2020 के बाद पहली बार मार्क जुकरबर्ग ने संपत्ति के मामले में एलन मस्‍क को पीछे छोड़ दिया है.

आपको बता दें कि एलन मस्क मार्च महीने की शुरुआत में ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स पर पहले स्थान पर थे.

एलन मस्क की संपत्ति इस साल 48.4 बिलियन डॉलर कम हो गई है, जबकि जुकरबर्ग की संपत्ति में 58.9 बिलियन डॉलर की बढ़ोतरी हुई है.

मेटा के शेयर में शुक्रवार को उछाल आया, जिसके बाद अब मार्क जुकरबर्ग दुनियाभर में तीसरे सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं.

आज के समय में मस्क की कुल संपत्ति 180.6 बिलियन डॉलर है जबकि जुकरबर्ग की संपत्ति 186.9 अरब डॉलर है.

लूमबर्ग बिलियनेयर इंडेक्‍स के अनुसार मार्क जुकरबर्ग की संपत्ति शुक्रवार को 5.65 अरब डॉलर तक बढ़ गई और उनका नेटवर्थ 187 अरब डॉलर की है.

वहीं एलन मस्‍क की कुल नेटवर्थ 181 अरब डॉलर है और ये अब दुनिया के चौथे सबसे अमीर व्‍यक्ति हैं.