Nov 4, 2024, 01:40 AM IST
इस दिवाली मुकेश अंबानी के घर छप्पर फाड़कर बरसे नोट
Kuldeep Panwar
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी भारत ही नहीं एशिया के सबसे अमीर आदमी हैं और दुनिया के चुनिंदा अमीरों में से एक हैं.
Forbes के आकलन के मुताबिक, भारत के सबसे प्रभावशाली बिजनेस टायकून मुकेश अंबानी की रियल टाइम नेटवर्थ 105 अरब डॉलर है.
देश की सबसे ज्यादा नेटवर्थ वाली कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज पेट्रो केमिकल्स, तेल-गैस, टेलीकॉम, रिटेल आदि सेक्टर्स से खूब कमाई करती है.
कहते हैं कि दिवाली का त्योहार सभी के घरों में धन की बरसात लेकर आता है. मुकेश अंबानी के लिए ये बात बिल्कुल सही साबित हुई है.
मुकेश अंबानी के घर में पैसे की छप्पर फाड़कर बरसात हुई है. दिवाली के फेस्टिव सीजन में उन्होंने 15,000 करोड़ रुपये की कमाई की है.
फेस्टिव सीजन के 7 दिन में रिलायंस इंडस्ट्रीज को शेयर मार्केट में आए जबरदस्त उछाल की बदौलत 15,393.45 करोड़ रुपये की कमाई हुई है.
इसके चलते रिलायंस इंडस्ट्रीज ने देश की सबसे वैल्यूएबल कंपनी होने का तमगा बरकरार रखा है. उसका मार्केट कैप 18,12,120.05 रुपये है.
रिलायंस इंडस्ट्रीज के अलावा इस फेस्टिव सीजन में टॉप गेनर्स में ICICI बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, ITC, हिंदुस्तान यूनिलीवर और LIC शामिल हैं.
पिछले एक सप्ताह के दौरान टॉप-10 मोस्ट वैल्यूड कंपनियों में से 6 का कंबाइंड मार्केट वैल्यूएशन 1,07,366.05 करोड़ रुपये बढ़ गया है.
Next:
3 रस्म निभाकर ही बन सकते थे तवायफ
Click To More..