Jan 27, 2024, 10:39 PM IST

मुकेश अंबानी की मंथली सैलरी कितनी है

Kuldeep Panwar

भारत की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी दुनिया के सबसे अमीर लोगों में शामिल हैं. उनकी कमाई के बारे में हर कोई जानना चाहता है.

रिलायंस इंडस्ट्रीज की सालाना रिपोर्ट के मुताबिक, मुकेश अंबानी कंपनी के चेयरमैन व एमडी की पोस्ट संभालने के लिए एक रुपया भी मंथली सैलरी नहीं लेते हैं.

मुकेश अंबानी ने पिछले 4 साल यानी कोविड-19 महामारी के समय से ही वेतन के तौर पर कोई पैसा कंपनी से नहीं लिया है. इससे पहले वे 15 करोड़ रुपये की सैलरी लेते थे.

सैलरी नहीं लेते तो फिर मुकेश अंबानी के घर का खर्च कैसे चल रहा है? यह सवाल आपके दिमाग में है तो बता दें कि मुकेश को कंपनी से डिविडेंड के तौर पर पैसा मिलता है.

दरअसल शेयर बाजार में लिस्टेड कोई भी कंपनी हर साल अपने लाभ-हानि का हिसाब-किताब देती है. लाभ होने पर कंपनी उसका एक हिस्सा शेयर होल्डर्स में बांटती है, जिसे डिविडेंड कहते हैं.

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के मुताबिक, मुकेश अंबानी परिवार के 6 लोग अपनी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज के प्रमोटर्स ग्रुप में हैं और उनके पास करीब 4 करोड़ 80 लाख शेयर हैं.

इन शेयरों में अकेले मुकेश अंबानी के पास 80 लाख शेयर हैं. RIL ने साल 2022-23 के लिए 9 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड दिया था. इससे मुकेश को 7.2 करोड़ रुपये मिले थे. 

मुकेश अंबानी की असली कमाई डिविडेंड से भी ज्यादा उन प्राइवेट कंपनियों से आती है, जो रिलायंस के प्रमोटर ग्रुप में हैं और उनमें मुकेश अंबानी ने निवेश किया है. 

साथ ही रिलायंस इंडस्ट्रीज के प्रमोटर ग्रुप में ट्रस्ट की भी हिस्सेदारी है, जिसके कर्ता-धर्ता मुकेश अंबानी का ही परिवार है. इस तरह से डिविडेंड की सारी रकम मुकेश अंबानी परिवार को ही मिलती है.

वित्त वर्ष 2022-23 में ही यह रकम करीब 2990 करोड़ रुपये बैठी थी, जो अप्रत्यक्ष रूप से मुकेश अंबानी को ही मिली है. यह रकम करीब 250 करोड़ रुपये महीना बैठती है और यही अंबानी की मंथली कमाई है.