Jan 25, 2024, 06:36 PM IST

मुकेश अंबानी-अडानी से भी हजार गुना ज्यादा अमीर महिला

Kuldeep Panwar

दुनिया का सबसे अमीर आदमी बनने के लिए Tesla के एलन मस्क और Amazon के जेफ बेजोस में होड़ चलती रहती है. भारत से भी मुकेश अंबानी और गौतम अडानी इस लिस्ट में शामिल हैं.

इसके बावजूद यदि कोई आपसे कहे कि दुनिया की सबसे अमीर महिला की दौलत इन अरबपतियों की कंबाइंड नेटवर्थ से भी ज्यादा थी तो क्या कहेंगे?

हम आपको एक ऐसी महिला के बारे में बताने जा रहे हैं, जो धरती पर आज तक की सबसे अमीर महिला के तौर पर जानी जाती है. यह महिला चीन की एक महारानी थी.

हम बात कर रहे हैं चीन की वू जेटियन (Wu Zetian) की. महारानी वू के नाम से मशहूर इस महिला के पास करीब 16 ट्रिलियन डॉलर यानी 1200 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति थी.

साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की खबर के मुताबिक, चीन पर शासन कर चुके सम्राटों में सबसे ज्यादा चतुर मानी जाने वाली महारानी वू की दौलत आज के अरबपतियों से हजार गुना ज्यादा थी.

वू जेटियन का जन्म 624AD में शांक्सी प्रांत के एक धनी परिवार में हुआ था. बेहद खूबसूरत वू से प्रभावित होकर तांग के सम्राट गाओजोंग ली युआन ने उनसे शादी की और वे महारानी बन गईं.

गाओजोंग के बीमार होने से वू ने शासन संभाला और 655 AD के बाद वे खुद ही सम्राट बनकर राजगद्दी पर बैठ गई और राजकाज चलाने लगी.

इतिहासकारों के मुताबिक सत्ता पर काबिज करने के लिए महारानी वू ने तांग के शाही परिवार के 12 सदस्यों को मौत के घाट उतार दिया था.

महारानी वू ने चीन पर 15 साल तक शासन किया. इतिहासकारों के मुताबिक, इस दौरान चीन का व्यापार दूर-दूर तक फैल गया और महारानी की दौलत बढ़ती चली गई.

द चाइना प्रोजेक्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, महारानी वू के शासनकाल में खासतौर पर चीन को चाय व रेशम के व्यापार ने जमकर कमाई कराई.

कुछ इतिहासकारों ने वू को गरीबों का मसीहा बताया है तो कुछ ने तानाशाह. इन इतिहासकारों के मुताबिक, तानाशाही के दम पर ही वू ने साम्राज्य विस्तार किया और दौलत बढ़ाती चली गई.

वू के निधन के समय उनका खजाना बेहद विशाल हो गया था. तत्कालीन दस्तावेजों का मौजूदा कीमत के हिसाब से आकलन करने पर उनकी संपत्ति 1200 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की बैठती है.