Feb 1, 2024, 02:47 PM IST

मोदी राज में कितने गुना बढ़ा टैक्स कलेक्शन

Rahish Khan

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने आज नई संसद में अंतरिम बजट पेश किया.

सरकार ने अपने आखिरी बजट में करदाताओं को कोई नई छूट नहीं दी है. यानी इनकम टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं किया गया है.

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण के दौरान बताया कि पिछले 10 साल में देश में टैक्स कलेक्शन कितना बढ़ा है.

उन्होंने कहा कि वित्त वर्ष 2024-25 राजकोषीय घाटा 5.1 फीसदी रहने का अनुमान है.

सीतारमण ने बताया कि 44.90 करोड़ रुपये का खर्च है और 30 लाख करोड़ का रेवन्यू आने का अनुमान है.

संसद में वित्त मंत्री ने जानकारी दी है कि पिछले 10 साल में इनकम टैक्स कलेक्शन तीन गुना बढ़ गया है. 

7 लाख की आय वालों को कोई टैक्स नहीं देना होगा. 2025-2026 तक घाटा को और कम करेंगे.

सरकार ने बताया कि अलावा GST संग्रह दो गुना हो गया है. जीएसटी से अप्रत्यक्ष कर व्यवस्था को बदला गया है.