Aug 2, 2023, 06:51 PM IST

Statue of Unity से भी बड़ी बनेगी PM Modi की मूर्ति

Manish Kumar

दुनिया में कई तरह के स्टैच्यू मौजूद हैं. जैसे Spring Temple Buddha, Statue of Liberty, Vishwas Swaroopam आदि.

साल 2018 में  भारत में Statue of Unity बनाया गया था जिसे दुनिया का सबसे बड़ा स्टैच्यू का खिताब भी मिला था.

अब आपको बता दें कि महाराष्ट्र के पुणे की लवासा सिटी में फिर एक बार भारत में सबसे बड़ी मूर्ति बनाई जा रही है.

ये स्टैच्यू भारतीय प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी का होगा और इसकी ऊंचाई गुजरात में मौजूद स्टैच्यू ऑफ यूनिटी से ज्यादा होगी.

आपको बता दें कि पीएम मोदी के स्टैच्यू की हाइट 190-200 मीटर होने वाली है वहीं स्टैच्यू ऑफ यूनिटी की हाइट 182 मीटर है. 

पीएम मोदी का स्टैच्यू दुनिया की सबसे बड़ी प्रतिमा होने वाली है. इसी साल दिसंबर महीने या उससे पहले इस मूर्ति का अनावरण हो सकता है.

इस स्टैच्यू के अनावरण कार्यक्रम में दुनियाभर से नेता और राजदूतों के शामिल होने की पूरी उम्मीद है.

डार्विन प्लेटफॉर्म ग्रुप ऑफ कंपनीज (DPGC) के चीफ अजय हरिनाथ सिंह के अनुसार फ्रांस, इजरायल, जर्मनी, यूएई और यूएस से कई अतिथि इस कार्यक्रम में आमंत्रित किए जा सकते हैं.

इस कार्यक्रम में एग्जीबिशन हॉल भी होगा जिसमें पीएम मोदी के जीवन, उनकी अचीवमेंट्स, के साथ-साथ नए भारत के निमार्ण में उनके योगदान को दिखाया जा सकता है.