Aug 1, 2023, 08:49 PM IST

जानें किस देश में लगता है सबसे ज्यादा इनकम टैक्स

Manish Kumar

सभी देशों में कई तरह के कर होते हैं. जैसे बिक्री कर, आयकर, संपत्ति कर, जीएसटी आदि शामिल हैं.

हर देश में इनकम टैक्स की दरें अलग-अलग होती हैं. भारत में जहां ये दर 7% से लेकर अधिकतम 30% तक है. तो वहीं दुनिया में कई ऐसे भी देश हैं जहां इनकम टैक्स की दरों की शुरुआत ही 30% से ज्यादा से होती है.

आइए आपको  बताते हैं दुनिया के 10 ऐसे देश जहां सबसे ज्यादा इनकम टैक्स वसूला जाता है.

वर्ल्ड पॉपुलेशन रिव्यू की एक रिपोर्ट के मुताबिक ivory coast में इनकम टैक्स की दर 60% है.

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर Finland है जहां 56.95 फीसदी इनकम टैक्स भरना पड़ता है.

जहां एशियाई देशों में औसतन टैक्स की दर 20-25 फीसदी है वहां जापान में लोग 55.97 % की दर से टैक्स भरते हैं.

डेनमार्क में इनकम टैक्स की दर 55.90% है.

Austria में 55% की दर से लोग आयकर भरते हैं.

Sweden में इनकम टैक्स की दरें 52.90 % हैं.

Aruba में लोग 52 फीसदी दर के अनुसार इनकम टैक्स भरते हैं.

बेल्जियम,  Israel और Slovenia में इनकम टैक्स की दरें 50% हैं.