Apr 3, 2024, 07:26 PM IST
पति की बीमारी में संभाला बिजनेस, अब दुनिया के अमीरों में शामिल हुई ये भारतीय महिला
Kuldeep Panwar
फोर्ब्स की Billionaires 2024 List में दुनिया के 2,781 अरबपतियों के नाम शामिल किए गए हैं, जिनकी संयुक्त संपत्ति 14.2 ट्रिलियन डॉलर आंकी गई है.
इन 2,781 अमीरों की लिस्ट में 265 नाम ऐसे हैं, जो नए अरबपति हैं यानी पहली बार इस लिस्ट में आए हैं. पिछले साल ऐसे चेहरे 150 थे.
फोर्ब्स की इस लिस्ट में भारत के 25 उद्योगपतियों को पहली बार जगह मिली है, जिसे भारत की बढ़ती आर्थिक ताकत का नमूना माना जा रहा है.
इन 25 नए उद्योगपतियों में एक नाम रेणुका जगतियानी का भी है, जो अरबपतियों की सूची में शामिल भारतीयों की कतार में नया नाम हैं.
रेणुका जगतियानी लैंडमार्क ग्रुप की चेयरपर्सन व CEO हैं. 50,000 कर्मचारियों को गाइड करने वाली रेणुका की संपत्ति 4.8 अरब डॉलर आंकी गई है.
दुबई बेस्ड लैंडमार्क ग्रुप मल्टीनेशनल कंज्यूमर कंपनी है, जिसकी कमान रेणुका ने अपने पति मुकेश जगतियानी के बीमार होने पर संभाली थी.
मुकेश का निधन मई 2023 में हो गया था, लेकिन रेणुका नहीं टूटी. इसी का नतीजा है कि एक ही साल में वे दुनिया के अमीरों की सूची में शामिल हैं.
मुंबई यूनिवर्सिटी से बैचलर डिग्री लेने वाली रेणुका साल 1993 में लैंडमार्क ग्रुप से जुड़ी थीं. वे ग्रुप की कॉरपोरेट स्ट्रेटजी बनाने का काम करती थीं.
रेणुका को साल 2007 में आउटस्टैंडिंग एशियन बिजनेस वुमन ऑफ द ईयर, जबकि 2012 में गल्फ बिजनेसवुमन ऑफ द ईयर चुना जा चुका है.
साल 2014 में एंटरप्रेन्योर ऑफ द वर्ल्ड चुनी गईं रेणुका 2015 में इंडियन CEO अवॉर्ड्समें स्ट्रेटेजिक लीडर ऑफ द ईयर चुनी जा चुकी हैं.
2017 में उन्हें वर्ल्ड रिटेल कांग्रेस ने अपने 'हॉल ऑफ फेम' में शामिल किया है. साथ ही वे कैप्टन ऑफ द इंडस्ट्री अवॉर्ड भी हासिल कर चुकी हैं.
रेणुका जगतियानी मां होने की जिम्मेदारी भी संभालती हैं. उनके तीन बच्चे आरती, निशा और राहुल हैं, जो लैंडमार्क ग्रुप में डायरेक्टर्स हैं.
Next:
कितनी है TV के 'राम' Arun Govil की दौलत
Click To More..