भगवान राम की बात चलते ही भारतीय जनता के मन में टीवी पर रामानंद सागर की रामायण के 'राम' अरुण गोविल का ही चेहरा उभरता है.
अरुण गोविल इस बार लोकसभा चुनाव में हाथ आजमा रहे हैं. उन्हें भाजपा ने मेरठ लोकसभा सीट से उतारा है, जो रावण की ससुराल कही जाती है.
मेरठ भले ही रावण की पत्नी मंदोदरी का मायका कहलाता हो, लेकिन यह टीवी के 'राम' अरुण गोविल की जन्म भूमि भी है, जहां वे 12 जनवरी, 1958 को जन्मे थे.
GIC मेरठ से 1966 में हाई स्कूल करने वाले अरुण ने GIC सहारनपुर से इंटमीडिएट किया था.1972 में आगरा यूनिवर्सिटी से उन्होंने BSc की डिग्री ली थी.
अरुण गोविल ने उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की मौजूदगी में नामांकन कर दिया है, जिसमें उन्होंने अपनी संपत्ति का ब्योरा भी दिया है.
अरुण ने अपने पास पुणे में 13,194 वर्ग फुट का 4.25 करोड़ रुपये का प्लॉट और 1.42 करोड़ रुपये का 1393 वर्ग फुट का साउथ वेस्ट मुंबई में ऑफिस बताया है.
अरुण के बैंक खाते में 10,34,9071 रुपये हैं, जबकि 3.75 लाख रुपये कैश है. उनके पास 1.22 करोड़ रुपये के शेयर व 16.51 लाख रुपये म्यूचुअल फंड में हैं.
अरुण के पास 10.93 लाख रुपये का 220 ग्राम सोना है और वे 62 लाख रुपये की 2022 मॉडल मर्सिडिज कार के मालिक हैं. उन पर 14.6 लाख रुपये का कर्ज है.
अरुण की पत्नी श्रीलेखा के पास बैंक में 80.43 लाख रुपये और 40.75 लाख रुपये कैश है. उन्होंने शेयर मार्केट में 1.43 करोड़ रुपये का निवेश किया है.
श्रीलेखा गोविल के पास 32 लाख रुपये से ज्यादा कीमत की गोल्ड ज्वैलरी है और उनके नाम अंधेरी वेस्ट मुंबई में 2 करोड़ रुपये का 1,127 वर्ग फुट का फ्लैट भी है.