Oct 18, 2024, 05:21 PM IST
दिवाली पर सोने-चांदी से भी ज्यादा इन दो चीजों का होता है कारोबार
Smita Mugdha
हर साल दिवाली पर करोड़ों रुपये का कारोबार सोने-चांदी और दूसरे इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स का होता है.
बहुत से परिवार तो गाड़ी या कोई कीमती सामान खरीदने के लिए दिवाली के त्योहार का इंतजार करते हैं.
क्या आप जानते हैं कि इन महंगी चीजों के अलावा दो चीजें ऐसी भी हैं जिनकी दिवाली पर काफी बिक्री होती है.
सोन पापड़ी और नमकीन भुजिया दिवाली पर दिया जाने वाला सबसे कॉमन गिफ्ट है.
सोन पापड़ी हो या भुजिया, जिसे बीकानेरी भुजिया भी कहते हैं का हर साल दिवाली पर करोड़ों का कारोबार होता है.
साल 2017 में ब्रांडेड सोन पापड़ी का मार्केट करीब 7.3 करोड़ डॉलर का था, जो 2023 में 14.9 करोड़ डॉलर का हो चुका है.
दिवाली के त्योहार पर दोस्तों और रिश्तेदारों के बीच गिफ्ट लेने-देने की परंपरा रही है.
दिवाली साल का सबसे बड़ा त्योहार होता है और कॉर्पोरेट दफ्तरों और बाकी ऑफिस में भी गिफ्ट दिया जाता है.
भारत ही नहीं अब दुनिया भर में दिवाली का त्योहार अब बहुत धूम-धाम से मनाया जाता है.
Next:
उधार लेकर वापस न करने वालों पर Premanand Maharaj ने लगाई फटकार, जानें क्या कहा?
Click To More..