Jul 17, 2024, 09:13 AM IST
96,000 करोड़ का मालिक है किसान का ये बेटा
Anamika Mishra
एक पिता जिसने खेती करके अपने बेटे को इस काबिल बनाया कि आज वो 96,000 करोड़ का मालिक बन चुका है.
छोटे से गांव में किसान के परिवार में पले-बढ़े जय चौधरी आज एक बड़े मकाम को हासिल कर चुके हैं.
जय चौधरी Zscaler नाम की साइबर सिक्योरिटी कंपनी के मालिक और संस्थापक हैं.
जय चौधरी कहते हैं कि उन्होंने कभी भी खुद का बिजनेस शुरू करने का कोई सपना नहीं देखा था.
खुद का बिजनेस शुरू करने में उनकी पत्नी ज्योति ने इस फैसले में उनका साथ दिया.
अपना बिजनेस शुरू करने से पहले उन्होंने बड़ी टेक्नॉलजी कंपनियों IBM और Unisys में काम किया है.
आज, Zscaler की बाजार पूंजीकरण करीब 30 बिलियन डॉलर है.
कंपनी की सालाना कमाई 1.6 बिलियन डॉलर है.
फोर्ब्स के अनुसार, जय चौधरी की संपत्ति 11.6 बिलियन डॉलर (96,000 करोड़ रुपये से अधिक) है.
Next:
भाग्य बदल देंगी चाणक्य नीति की ये 7 बातें
Click To More..