Jul 25, 2023, 01:22 PM IST
नॉन वेजिटेरियन लोगों को ये बात सुनकर शायद थोड़ा अजीब लगे लेकिन यह सच है.
अगर आप नॉन वेज छोड़कर वेज खाना शुरू करते हैं तो आप काफी सारे पैसे बचा सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे.
मान लीजिए कि 1 परिवार में 4 लोग हैं. आमतौर पर घर में रोजाना 400-450 रुपये नॉन वेजिटेरियन खाने में खर्च हो जाता है.
वहीं आप ऑनलाइन या बाहर से ऑर्डर करते हैं तो नॉन वेज पर आपके रोजाना 500-650 रुपये तक खर्च हो सकते हैं.
अगर हम रोजाना का औसत 400 रुपये मानकर चलें तो महीने का 12,000 रुपये हो जाता है और साल का 3 लाख 60 हजार रुपये.
अब सोचिए कि इतने रुपयों को म्यूचुअल फंड के किसी बैलेंस फंड में इन्वेस्ट करते हैं तो क्या होगा, आइए जानते हैं.
मान लीजिए कमसे कम किसी बैलेंस फंड का इंटरेस्ट 12% है तो 25 साल बाद आपके द्वारा इन्वेस्ट की गई रकम करीब 2.25 करोड़ करोड़ रुपये के करीब हो जाएगी.
वहीं आप इसे 30 साल तक के लिए इन्वेस्ट करते हैं तो आपको करीब 4.19 करोड़ रुपये मिल सकते हैं.
इसके अलावा नॉन वेज को न खाने से आप कई बीमारियों से भी खुद को बचा सकते हैं