Dec 21, 2023, 11:19 AM IST
सहारा रिफंड पोर्टल से नहीं आया पैसा, तुरंत करें ये काम
Nilesh
सहारा में फंसे पैसों के रिफंड के लिए शुरू की गई थी ऑनलाइन प्रक्रिया
ऑनलाइन आवेदन के बावजूद भी अभी तक कई लोगों के पैसे जारी नहीं किए गए हैं
अगर आपने भी सहारा से रिफंड के लिए आवेदन किया था और 45 दिन बाद भी पैसे नहीं आए हैं तो तरीका जान लीजिए
अब आप 19,999 रुपये तक के लिए आवेदन कर सकते हैं, पोर्टल पर इतने अमाउंट के लिए रि-सबमिशन हो रहा है
अन्य अमाउंट के लिए तारीखों का ऐलान जल्द ही किया जाएगा
रिसबमिशन करने वाले लोगों के आवेदन पर 45 वर्किंग डे के भीतर कार्रवाई की जाएगी
रिफंड पोर्टल पर आवेदन के लिए निवेश की मेंबरिप आईडी, जमा खाता संख्या, मोबाइल नंबर, पासबुक और पैनकार्ड चाहिए
सहारा की अलग-अलग योजनाओं में 9.88 करोड़ निवेशकों के 86,673 करोड़ रुपये फंसे हुए हैं
इसमें एक लाख रुपये से ज्यादा जमा करने वाले निवेशकों की संख्या 5.13 लाख है
Next:
क्या तोहफा देते थे मुगल शासक जो फिदा हो जाती थीं बेगमें
Click To More..