Aug 1, 2023, 12:18 PM IST
यदि आप भी बिजली कंपनियों को बिजली का बिल भरते-भरते परेशान हो चुके हैं तो अब चिंता करने की कोई जरुरत नहीं है.
आप भी अपने बिजली के बिल को आसानी से कम कर सकते हैं आइए जानते हैं कैसे?
आज के समय में एक नई तकनीक बड़ी ही तेजी से मार्केट में अपनी पहचान बना रही है जिसका नाम है सौर उर्जा.
सौर ऊर्जा जिसे सोलर पावर कहा जाता है उसकी मदद से आप घर में AC, कूलर, पानी की मोटर, फ्रिज जैसे ज्यादा बिजली खर्च करने वाले अप्लाएंस को चला सकते हैं. इतना ही नहीं किसी भी अप्लाएंस को चला सकते हैं.
आप घर की छतों पर सोलर पैनल लगा सकते हैं. घर की शुरुआती जरूरतों के हिसाब से ये 1-1.5 लाख में लग जाते हैं और इन पर सरकार की तरफ से सब्सिडी भी मिलती है.
आज के समय में कई कंपनियां सोलर पैनल लगाने का काम करती हैं. आप अपनी डेली यूनिट्स की जरूरत के हिसाब से सौलर पैनल लगवा सकते हैं.
अगर आपके घर में रोजाना 20-25 यूनिट तक बिजली की खपत होती है तो आपके लिए 5 किलोवॉट का सोलर पैनल काम कर जाएगा. इसमें AC और फ्रिज, टीवी, मिक्सी पानी की मोटर काफी कुछ चला सकते हैं.
सोलर पैनल दिनभर सूर्य से मिलने वाली धूप को ऊर्जा में परिवर्तित करता है जिसे आप बिजली का नाम भी देते हैं.
अगर आपके पास ज्यादा जगह है तो आप अधिक सोलर पैनल लगवाकर सरकार और प्राइवेट बिजली कंपनियों को अच्छे दामों में बिजली भी बेच सकते हैं. तो फिक्र किस बात की आज ही ये तकनीक अपनाएं और बिजली के बिल को जीरो(0) कराएं