Isha Ambani से लेकर इन बेटियों ने पिता के कारोबार को किया चार गुना
Neha Dubey
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी रिलायंस रिटेल को शानदार तरीके से संभाल रही हैं.
बिसलेरी के चेयरमैन रमेश चौहान की बेटी जयंती चौहान ने 24 साल की उम्र से कारोबार को संभाला है और अब वह ब्रांड वेदिका पर फोकस कर रही हैं.
TVS मोटर के चेयरमैन की बेटी लक्ष्मी वेणु सब्सिडियरी कंपनी SCL की मैनेजिंग डायरेक्टर हैं और उन्होंने इस कंपनी को ग्लोबल मार्केट में बेहतर मुकाम पर पहुंचाया है.
Nykaa की CEO फाल्गुनी नायर की बेटी अद्वैता नायर नायका की को-फाउंडर हैं. उन्होंने येल यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन और हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से MBA किया है.
फ्यूचर ग्रुप के CEO किशोर बियानी की बेटी अश्नी बियानी भी पिता के कारोबार फ्यूचर ग्रुप को आगे ले जाने की कोशिश में जुट गई हैं. उन्होंने फैशन फर्स्ट डिटर्जेंट 'Voom' को लॉन्च किया था.