Aug 16, 2023, 10:34 AM IST

क्या आपको पता है अमीर लोग सबसे ज्यादा क्या खरीदते हैं ?

Juhi Kumari

आपने देखा होगा कि आम लोग अक्सर बाजार से ग्रॉसरी, कपड़े और कुछ रोजाना इस्तेमाल में आने वाले सामान ही खरीदते हैं. 

लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि अमीर लोगों को क्या खरीदना पसंद है ?

नाइट फ्रैंक लग्‍जरी इंवेसटमेंट की रिपोर्ट से पता चलता है कि ज्यादातर अमीर लोगों को ऐसी चीजें खरीदना पसंद होती हैं जिसकी वैल्यू समय के साथ बढ़ती है. जैसे- आर्टवर्क, घड़ी और ज्‍वेलरी आदि.

इस रिपोर्ट के मुताबिक साल 2023 में लगभग 53 प्रतिशत हाई नेटवर्थ इंडिविजुअल्‍स ने घड़ी, ज्‍वेलरी और हैंडबैग्‍स पर सबसे ज्यादा खर्च किया है. 

नाइट फ्रैंक की रिपोर्ट से ये भी पता चला है कि अल्ट्रा रिच लोगों के इन सामानों के खरीदने के कारण ही सभी सामानों की कीमत में बढ़ोतरी होती है.

बता दें कि आर्टवर्क की एवरेज कीमतों में करीब 30 प्रतिशत और घड़ी व ज्‍वेलरी की कीमतों में लगभग 10 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई है. 

जब हम अमीर लोगों की शॉपिंग लिस्ट की बात कर रहे हैं तो क्लासिक कारों और वाइन को कैसे भूल सकते हैं. 

ज्यादातर अमीर लोग क्‍लासिक कारों और वाइन को अपने शौक के लिए खरीदते हैं.

अमीर लोग शॉपिंग के दौरान पैशन इंवेस्‍टमेंट करते हैं यानी की वो ऐसी चीजों को जमा करना पसंद करते हैं जो उनके शौक को भी पूरा करे और उनके निवेश को भी दर्शाए. जिससे उनकी निवेश राशि बढ़ती रहे. 

नाइट फ्रैंक इंडिया के अध्‍यक्ष और प्रबंध निदेशक शिशिर बैजल ने बताया की समृद्ध भारतीयों ने भी साल 2023 में आर्टवर्क, घड़ी और लग्‍जरी हैंडबैग्‍स जैसे सामानें पर बहुत बड़े पैमाने पर खर्च किया है.