Apr 8, 2023, 12:18 AM IST
रसोई घर में इस्तेमाल होने वाले एलपीजी गैस सिलेंडर के लीक होते ही बदबू फैल जाती है. इसे हर कोई अलर्ट मोड पर आ जाता है. गैस से बदबू आने की वजह एक केमिकल है.
एलपीजी गैस में बदबू के लिए मरकैप्टन केमिकल मिलाया जाता है. गैस से आने वाली बदबू इसी केमिकल की होती है.
बिना केमिकल के गैस में किसी तरह की कोई बदबू नहीं होती है.
इस केमिकल की वजह से ही गैस इस्तेमाल के दौरान ज्यादातर घरों में दुर्घटना टल जाती है.