Apr 7, 2023, 07:42 PM IST

घर में मौजूद मच्छर कॉक्रोच को मारने से चढ़ता है पाप, जानें कैसे पापमुक्त रहकर पा सकते हैं छुटकारा

DNA Web Desk

दुनिया में सभी जीवों को जीने का अधिकार है ऐसे में मच्छरों और कॉक्रोच को मारने से व्यक्ति को पाप का भागीदार बनना पड़ता है. पाप से बचने के लिए आपको इस तरह के उपाय करने चाहिए.

कॉक्रोच और छोटे जीवों को मारने से पाप लगता है लेकिन व्यक्ति इनके बीच भी नहीं रह सकता है. इनके घर में नजर आने पर व्यक्ति को परेशनियों का सामना करना पड़ता है. हालांकि आपको इन्हें मारने की जगह भगा देना चाहिए. 

सभी जीवों के जीवन का समान महत्व होता है. व्यक्ति के समान ही जीवों को भी जीने का अधिकार होता है. यदि आपको किसी जीव से परेशानी हो रही है तो भी इन्हें मारना नहीं चाहिए. 

जीवों को मारने से पाप लगता है. ऐसे में आपको यह नजर आए तो इन्हें बाहर निकाल दें. आप इन्हें भगाने के लिए किसी दवाई या औषधी का सहारा ले सकते हैं. लेकिन भूलकर भी इन्हें मारना नहीं चाहिए. 

घर में साफ सफाई रखें तो आप इन छोटे कीड़े और जीवों को पैदा होने से रोक सकते हैं. ऐसे में आप इन्हें मारने के पाप से भी बच जाएंगे. (Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)