Apr 3, 2024, 11:40 PM IST
ये है दुनिया का सबसे महंगा खजूर, रेट जानकर चौंक जाएंगे आप
Rahish Khan
रमजान के पाक महीने में मुस्लिम रोजा (Dates) खोलने के लिए खजूर का इस्तेमाल करते हैं.
डॉक्टरों द्वारा खजूर खाना सेहत के लिए बहुत फायदेमंद माना जाता है. इससे शरीर में कमजोरी खत्म होती है.
दुनिया में कई किस्म के खजूर होते हैं. जिनकी कीमत भी अलग-अलग होती है.
लेकिन सबसे महंगा खजूर अजवा माना जाता है. इसकी कीमत 1000 से लेकर 2000 रुपये प्रति किलो तक होती है.
खाने के हिसाब से यह खजूर सबसे बेहतरीन माना जाता है. भारतीय बाजार में भी इसकी कीमत सबसे महंगी होती है.
कुछ रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय बाजारों में अजवा खजूर की कीमत 13999 रुपये तक है.
अजवा खजूर को मदनी खजूर भी कहते हैं. इसकी पैदावार सिर्फ सऊदी अरब के मदीना शहर में होती है.
इसको उगाने के लिए खास तरह के पर्यावरण की जरूरत होती है, जो सिर्फ सऊदी के मदीन शहर में पाया जाता है.
इसका उत्पादन बहुत कम है. इसलिए यह खजूर काफी महंगा होता है. अन्य Dates के मुकाबले इसके खाने के फायदे भी ज्यादा हैं.
Next:
बेटा-बेटी से लेकर पत्नी तक जानें कितना पढ़ा लिखा है केजरीवाल का परिवार
Click To More..