May 5, 2023, 05:35 PM IST

अजय बंगा का Pizza Hut और KFC से क्या है खास रिश्ता?

Neha Dubey

विश्व बैंक के बनेंगे अध्यक्ष

विश्व बैंक ने मास्टरकार्ड के पूर्व सीईओ अजय बंगा को 2 जून से अपना अध्यक्ष बनाने की पुष्टि की है.

परिवर्तनकारी नेता

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन ने कहा कि अजय बंगा एक परिवर्तनकारी नेता होंगे, जो विश्व बैंक के अध्यक्ष के पद पर विशेषज्ञता, अनुभव और इनोवेशन लाएंगे.

63 वर्षीय बंगा के पास विभिन्न पदों पर 30 से अधिक वर्षों का अनुभव है.

अजय बंगा कि सफलता की कहानी

आर्मी फैमिली

बंगा का जन्म पुणे की खड़की छावनी में एक सिख परिवार में हुआ था, जहां उनके पिता तैनात थे. हरभजन सिंह बंगा, भारतीय सेना के एक रिटायर्ड लेफ्टिनेंट-जनरल हैं.

आईआईएम ग्रेजुएट

बंगा ने बी.ए. सेंट स्टीफंस कॉलेज, डीयू से अर्थशास्त्र में और फिर आईआईएम, अहमदाबाद से मैनेजमेंट में पीजीपी (एमबीए के समकक्ष) किया.

नेस्ले से शुरुआत

विश्व बैंक के नए अध्यक्ष ने नेस्ले के साथ अपना पहला व्यावसायिक कैरियर शुरू किया था. अगले 13 सालों में उन्होंने सेल्स, मार्केटिंग और जनरल मैनेजमेंट सहित विभिन्न भूमिकाओं में काम किया.

केएफसी, पिज्जा हट लॉन्च

अजय बंगा ने भारत में पिज्जा हट और केएफसी जैसी ग्लोबल चेन का शुभारंभ किया. हालांकि अजय बंगा उस वक्त वह पेप्सिको में काम कर रहे थे.

ओबामा के साथ काम किया

फरवरी 2015 में, राष्ट्रपति बराक ओबामा ने व्यापार नीति और वार्ता के लिए राष्ट्रपति की सलाहकार समिति के सदस्य के रूप में काम करने के लिए बंगा को नियुक्त किया.