Aug 9, 2023, 05:07 PM IST

अमीरी में मुकेश अंबानी को भी मात देती थीं ये ब्रिटिश महारानी

Juhi Kumari

आज बात करते हैं ब्रिटिश इतिहास की सबसे उम्रदराज साम्राज्ञी महारानी एलिजाबेथ द्वितीय (Queen Elizabeth II) की.

एलिजाबेथ द्वितीय ने 8 सितंबर 2022 को स्कॉटलैंड के Balmoral Castle में अंतिम सांस ली थी. 

मृत्यु के टाइम इनकी उम्र 96वें वर्ष थी. महारानी कुछ समय से Episodic Mobility बीमारी से जूझ रही थीं, इस वजह से इन्हें खड़े होने और चलने में परेशानी होती थी.

बता दें कि महारानी के पास बेशकीमती गहनों का भी अच्छा-खासा कलेक्शन था. 

महारानी के शाही खजाने में कोहीनूर मुकुट भी था, जिसमें 300 हीरों से जड़ा प्लैटिनम पेंडेंट नेकपीस, एक ब्रोच के अलावा करोड़ों के गहने थे.

महारानी एलिजाबेथ के पास नीलम और डायमंड से बना एक शाही हार भी था. इस हार की कीमत करोड़ों में थी. 

एलिजाबेथ 25 साल की उम्र से लेकर अपने आखिरी सांस तक ब्रिटेन की महारानी बनी रहीं.

फॉर्च्‍यून मैगजीन की एक रिपोर्ट के मुताबिक, महारानी की कुल संपत्ति लगभग 500 मिलियन डॉलर यानी 39.8 अरब रुपयों से ज्यादा की संपत्ति थी.

बता दें कि महारानी एलिजाबेथ द्वितीय पिछले 70 सालों से ब्रिटेन की गद्दी संभाल रहीं थी.