Mar 31, 2024, 10:05 PM IST

DeHaat के जरिए इस शख्स ने खड़ा किया करोड़ों का साम्राज्‍य, जानें सक्सेस Story

Rahish Khan

शून्य से शिखर तक पहुंचने की कहानिंयां बहुत सुनी होंगी. लेकिन जिस शख्स के बारे में हम बता रहे हैं, उनकी सफलता सबसे अनोखी है.

हम बात कर रहे हैं बिहार के छपरा के रहने वाले शशांक कुमार की. उनकी मां टीचर और पिता BSEB में नौकरी करते थे.

IIT-दिल्ली से ग्रेजुएशन करने वाले शशांक कुमार ने 2012 में देहात (DeHaat) नाम के ऑनलाइन प्लेटफॉर्म शुरू किया था.

इससे पहले उन्होंने अपने एक दोस्त के साथ कृषि में बदलाव के लिए फर्म एंड फार्मर्स' की स्थापना की थी. जिसकी वजह से DeHaat का आइडिया आया.  

इसका मकसद किसानों को सशक्त बनाना और उनकी फसलों में सुधार के लिए टेक्नोलॉजी के बारे में जानकारी देना था.

शंशाक कुमार ने जब इस फर्म को शुरू किया था तब उनकी उम्र मात्र 24 साल थी. इसके बाद उन्होंने सेम विचार वाले लोगों को टीम में जोड़ा.

इसके बाद टीम के साथ उन्होंने देशभर के किसानों को सशक्त बनाने के लिए टेक्नोलॉजी के साथ जोड़ने की ठानी. इसके लिए DeHaat का पोर्टल लॉन्च किया गया.

इस पोर्टल के जरिए छोटे किसानों को माइक्रो-बिजनेस ओनर्स की कम्‍युनिटी से जोड़ा जाता है. 

जो किसानों को फीज फर्टिलाइजर, मशीनरी, फसल और कृषि से जुड़ी अन्य जानकारियां उन्हें उपलब्ध कराते हैं.

इसके अलावा देहात किसानों को मार्केट कनेक्शन की सुविधा भी किसानों को प्रदान करता है. वित्त वर्ष 2022-23 में DeHaat का रेवेन्‍यू 1965 करोड़ रुपये पहुंच गया है.