Aug 9, 2023, 03:43 PM IST

कौन से देश भारतीयों को सबसे ज्यादा लुभा रहे हैं?

Juhi Kumari

14 मार्च को लोकसभा में पेश रिपोर्ट से पता चलता है कि साल 2022 में इमिग्रेशन एक्ट, 1983 के तहत 3,73,434 भारतीयों का इमिग्रेशन क्लियरेंस जारी हुआ, जिनमें से 10,654 लोग सिर्फ पंजाब से थे.

भारत में युवाओं को ज्यादा सैलरी नहीं मिल पाती है.

दुनिया में सबसे ज्यादा एवरेज मंथली नेट सैलरी स्विट्जरलैंड (Switzerland) में 6,096 डॉलर यानी 4,98,652 रुपये मिलता है. 

सिंगापुर में 4,989 डॉलर यानी 4,08,100 रुपये है और यूएसए में मंथली सैलरी 4,245 डॉलर यानी 3,47,241 रुपये है.

एक रिपोर्ट के मुताबिक, 46 लाख से ज्यादा इंडियन अमेरिका में, 31.5 लाख भारतीय संयुक्त अरब अमीरात में और 30 लाख भारतीय मलेशिया में रहते हैं.

इमिग्रेशन एक्ट, 1983 के तहत भारतीय नागरीक 18 देशों में रोजगार के लिए जा सकते हैं. 

ये देश हैं संयुक्त अरब अमीरात (यूएई), सऊदी अरब, इंडोनेशिया, कतर, ओमान, कुवैत, बहरीन, मलेशिया, लीबिया, जॉर्डन, यमन, सूडान, दक्षिण सुडान, अफगानिस्तान, इंडोनेशिया, सीरिया, लेबनान और थाईलैंड आदि हैं.