Oct 24, 2024, 10:42 PM IST

वारी एनर्जीज के IPO ने बाजार में मचाई धूम

Rahish Khan

सोलर मॉड्यूल बनाने वाली मुंबई की कंपनी वारी एनर्जीज (Waaree Energies) के IPO को लेकर जबरदस्त क्रेज है.

इनवेस्टर्स जानना चाहते हैं कि वारी एनर्जीज का IPO अलॉटमेंट हुआ या नहीं? आय इसके अलॉटमेंट को अंतिम रूप दिए जाना था.

जिन इनवेस्टर्स शेयर अलॉट हुआ है, उन्हें 25 अक्टूबर तक मैसेज या ईमेल मिल जाने की संभावना है.

Waaree Energies का आईपीओ 28 अक्टूबर को शेयर बाजार में लिस्ट होगा.

इस IPO का इसलिए इंतजार किया जा रहा है, क्योंकि लिस्टिंग के दिन हर शेयर पर 1480 रुपये की कमाई हो सकती है. 

इस कंपनी के IPO को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिलने से तीसरे और आखिरी दिन 76.34 गुना भर दिया.

रिटेल कैटेगरी में वारी एनर्जीज के आईपीओ को 11.27 गुना सब्सक्राइब किया गया.

वारी एनर्जीज आईपीओ को रजिस्ट्रार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आसानी से अलॉटमेंट और लिस्टिंग स्टेटस चेक कर सकते हैं.