Oct 12, 2024, 08:10 PM IST

पहले प्रयास में IPS बनीं नवजोत सिमी, पढ़ें सफलता की कहानी

Jaya Pandey

दुनिया में ऐसा कुछ भी नहीं है जिसे कड़ी मेहनत, दृढ़ता और जुनून के दम पर इंसान हासिल नहीं कर सकता.

आईपीएस नवजोत सिमी की सफलता की कहानी भी बेहद दिलचस्प है जिन्होंने डॉक्टर से यूपीएससी तक का सफर पूरा किया.

नवजोत सिमी का जन्म 21 दिसंबर 1987 को पंजाब के गुरदासपुर में हुआ था. 

उन्होंने लुधियाना के  बाबा जसवंत सिंह डेंटल हॉस्पिटल एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट से बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी (बीडीएस) किया हुआ है.

उन्होंने अपना करियर डेंटिस्ट के तौर पर शुरू किया और कुछ समय बाद यूपीएससी की तैयारी करने का फैसला किया.

उन्होंने दिल्ली में सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी की और अपने पहले ही प्रयास में यूपीएससी सीएसई क्रैक कर 735वीं रैंक हासिल की.

उन्हें आईपीएस सेवा और बिहार कैडर दिया गया और फिलहाल वह पटना में डीएसपी के पद पर कार्यरत हैं. 

उन्होंने आईएएस तुषार सिंगला से शादी की है जो वर्तमान में  बिहार के बांका में जिला मजिस्ट्रेट के पद पर तैनात हैं.

आईपीएस नवजोत सिमी सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं और उनके इंस्टाग्राम पर 1.1 मिलियन फॉलोवर्स हैं.