Jan 29, 2024, 10:55 AM IST

क्या होता है अंतरिम बजट, कैसे आम बजट से होता है अलग

Abhishek Shukla

1 फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश करने वाली हैं.

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को वित्त वर्ष 2024-25 के लिए अंतरिम बजट 1 फरवरी को पेश करेंगी.

आइए जानते हैं यह बजट कैसे आम बजट से अलग है.

जिस साल लोकसभा चुनाव होने होते हैं, केंद्र सरकार पूरे वित्त वर्ष की बजाय कुछ महीनों तक के लिए ही बजट पेश करती है. 

चुनाव खत्म होने के बाद नई गठित सरकार पूर्ण बजट पेश करती है लेकिन अंतरिम बजट ही पेश करने की बाध्यता नहीं होती है. 

साल 2019 में पहले 1 फरवरी को अंतरिम बजट पेश किया गया. 

साल 2019 में पहले 1 फरवरी को अंतरिम बजट पेश किया गया.उसके बाद मोदी सरकार के एक बार फिर नई सरकार के तौर पर आने के बाद 5 जुलाई को फुल बजट या आम बजट पेश किया गया.

आम बजट हो या अंतरिम बजट, दोनों ही बजट में सरकारी खर्चों के लिए संसद से मंजूरी ली जाती है. 

आम बजट हो या अंतरिम बजट, दोनों ही बजट में सरकारी खर्चों के लिए संसद से मंजूरी ली जाती है. अंतरिम बजट में सरकार कोई नीतिगत फैसला नहीं करती है.

भारत में ऐसी परंपरा रही है कि चुनाव के बाद गठित सरकार ही अपनी नीतियों के मुताबिक फैसले ले और योजनाओं की घोषणा करे. कुछ वित्त मंत्री पूर्व टैक्स की दरों में कटौती जैसे नीतिगत फैसले ले चुके हैं.