Aug 31, 2024, 08:59 PM IST

Credit Card लेने के लिए CIBIL Score कितना होना चाहिए?

Meena

बैंक से क्रेडिट कार्ड या लोन लेने को लेकर अक्सर आपका वास्ता CIBIL स्कोर से पड़ता है. 

क्रेडिट कार्ड को अप्लाय करते समय सिबिल स्कोर बहुत बड़ी भूमिका निभाता है. आखिर क्या है ये CIBIL स्कोर आइए समझते हैं. 

एक सिबिल स्कोर तीन डिजिट का नंबर होता है जो 300 और 900 के बीच होता है. RBI ने तीन क्रेडिट ब्यूरो को क्रेडिट रिपोर्ट्स और स्कोर्स को अधिकृत किया है. 

क्या है CIBIL Score?

भारत में CIBIL का इस्तेमाल आपकी Financial Health की गणना करने के लिए इस्तेमाल में लाया जाता है. 

750 या उससे ऊपर का सिबिल स्कोर अच्छा माना जाता है. ये संख्या होने पर आसानी से क्रेडिट कार्ड मिल जाता है. 

अच्छा CIBIL स्कोर क्या है?

अच्छा सिबिल स्कोर का मतलब बै कि आपकी क्रेडिट हिस्ट्री अच्छी है. उसे आपने मेंटेन रखा है. अच्छा सिबिल स्कोर अच्छी छवि बनाता है. 

जैसा कि पहले बताया गया कि 750 और उससे अधिक का स्कोर आइडियल है. कम CIBIL स्कोर वाले लोग भी क्रेडिट कार्ड के लिए पात्र हो सकते हैं.

क्रेडिट कार्ड के लिए अच्छा सिबिल स्कोर?

चूंकि कम स्कोर वाले लोगों के साथ जोखिम अधिक होता है, इसलिए ब्याज दर आमतौर पर अधिक होती है और हाई CIBIL स्कोर वाले लोगों की तुलना में क्रेडिट सीमा कम हो सकती है.

क्रेडिट कार्ड लेने के लिए कोई न्यूनतम CIBIL स्कोर निर्धारित नहीं है. इसके लिए आप अपने बैंक के अधिकारी से बात कर सकते हैं.