जानें प्रभाकर राघवन का IIT से Google के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट बनने तक का सफर
Puneet Jain
आज बड़ी-बड़ी कंपनियों में हर ऊंचा ओहदा रखने वाले तकरीबन भारतीय ही हैं. इसमें सुंदर पिचाई, सत्य नडेला, शांतानु नारायणन, नील मोहन, पराग अग्रवाल समेत कई अन्य चेहरे भी शामिल हैं.
वहीं इस सूची में प्रभाकर राघवन का भी नाम शुमार है, जिनको गूगल ने करीब 300 करोड़ रुपये में हायर किया था.
भोपाल में जन्में प्रभाकर राघवन ने अपनी शुरुआती शिक्षा कैंपियन स्कूल से की .
उन्होंने आईआईटी मद्रास में दाखिला लिया और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की. इसके बाद उन्होंने कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी से कंप्यूटर साइंस में पीएचडी की.
सर्च इंजन याहू और आईबीएम के साथ उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की.
इस दौरान उन्होंने एल्गोरिदम, डेटा माइनिंग और मशीन लर्निंग पर काफी मेहनत की और उसमें महारथ हासिल की.
आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस का प्रयोग दुनिया में काफी बढ़ता जा रहा है और इसकी बढ़ती मांग को लेकर दुनिया की सभी टेक कंपनियां इस पर तेजी से काम कर रही हैं.
इस बढ़ती स्पर्धा को देखकर गूगल ने प्रभाकर राघवन को सीनियर वाइस प्रेसिडेंट पद पर हायर कर लिया.
रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2022 में गूगल प्रभाकर राघवन को करीब 300 करोड़ रुपये का सालाना वेतन देता है.