Apr 1, 2024, 06:36 PM IST

कैसे बना होगा मुंबई का गेटवे ऑफ इंडिया?

Smita Mugdha

गेटवे ऑफ इंडिया मुंबई शहर में 20वीं शताब्दी की शुरुआत में बनाया गया एक ऐतिहासिक महत्व का स्मारक है.

इसे दिसंबर 1911 में मुंबई में श्यामाप्रसाद मुखर्जी चौक के पास रामचंदानी रोड पर बनाया गया था.

इसके सामने आज शानदार ताजमहल होटल है और एक छोर अरब सागर के तट को लगता हुआ है. 

गेटवे ऑफ इंडिया को भारत आने वाले पहले ब्रिटिश सम्राट किंग-सम्राट जॉर्ज पंचम के आगमन की याद में बनाया था.

इस स्मारक की आधारशिला मार्च 1913 में रखी गई थी, इंडो-सरैसेनिक शैली के साथ इसमें गुजराती वास्तुकला की झलक भी दिखती है.

वास्तुकार जॉर्ज विटेट ने इस स्मारक का फाइनल डिजाइन तैयार किया, जिसे 1914 में स्वीकृत किया गया था. 

इस स्मारक को बनाने में 10 साल लगे थे और साल 1924 में यह अपने मौजूदा स्वरूप में बनकर पूरा हुआ था.

इसकी संरचना बेसाल्ट से बनी है और यह एक मेहराब स्मारक है. इसकी ऊंचाई26 मीटर है. 

गेटवे ऑफ इंडिया को औपनिवेशिक दौर में भारत के प्रवेश द्वार के तौर पर बनाया गया था.