कौन बनेगा दुनिया का पहला खरबपति, जो मुगलों को भी छोड़ देगा पीछे
Kavita Mishra
चैरिटी ऑक्सफैम ने एक रिपोर्ट जारी की है, जिसमें दावा किया गया है कि दुनिया के सबसे पांच अमीर लोगों की दौलत साल 2020 के बाद से अब तक बढ़कर दोगुनी हो गई है.
यह रिपोर्ट वर्ल्ड इकॉनोमिक फोरम की दावोस में हुई बैठक के दौरान जारी हुई थी.
रिपोर्ट में कहा गया है कि दुनिया के शीर्ष पांच अमीरों की कुल संपत्ति साल 2020 के बाद से अब तक 405 अरब डॉलर से बढ़कर 869 अरब डॉलर हो गई है.
इन रईस लोगों की संपत्ति हर घंटे औसतन एक करोड़ 40 लाख डॉलर की दर से बढ़ी है. ऐसे में हम आपको बताएंगे कि दुनिया का सबसे पहला खरबपति व्यक्ति कौन होगा.
इसमें एलन मस्क, वॉरेन बफेट, बर्नाल्ट अर्नव और जेफ बेजोस जैसे कुछ नाम शामिल हैं. खरबपति बनने की लिस्ट में सबसे पहला नाम एलन मस्क का है.
इसमें एलन मस्क, वॉरेन बफेट, बर्नाल्ट अर्नव और जेफ बेजोस जैसे कुछ नाम शामिल हैं. खरबपति बनने की लिस्ट में सबसे पहला नाम एलन मस्क का है.
दूसरे नंबर पर अमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस शामिल हैं. जेफ बेजोस की टोटल नेटवर्थ 179 बिलियन डॉलर है.
जेफ बेजोस के बाद तीसरे नंबर पर बर्नाल्ट अरनॉल्ट हैं. बर्नाल्ट की कुल संपत्ती 162 बिलियन डॉलर है.
अरबपतियों की लिस्ट में 5वें नंबर पर शुमार मार्क जुकरबर्ग की नेटवर्थ 135 अरब डॉलर है.