Aug 23, 2024, 08:38 PM IST

119 साल बाद इस देश में मिला दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा Diamond

Rahish Khan

हीरा यानी डायमंड लोगों के लिए एक सपने जैसा होता है. इसे खरीदना हर किसी की बसकी बात नहीं होती.

दुनिया में सिर्फ इक्का दुक्का फीसदी लोग ही होंगे, जो डायमंड या उसके आभूषण खरीद पाते हैं.

आज हम आपको ऐसे देश के बारे में बता रहे हैं, जो एक डायमंड की वजह से अमीर बन गया है.

हम बात कर रहे हैं अफ्रीकी देश बोत्सवाना की. यहां दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा हीरा (Diamond) मिला है.

इसे कनाडा की कंपनी लुकारा डायमंड ने खोज निकाला है. कैरो खदान में 2492 कैरेट का हीरा मिला है.

इस हीरे की कीमत 40 मिलियन डॉलर यानी 335 करोड़ रुपये से ज्यादा बताई जा रही है.

इससे पहले 1905 में साउथ अफ्रीका में दुनिया का सबसे बड़ा हीरा मिला था, जोकि 3106 कैरेट का था.

साल 2017 में बोत्सवाना में ही 1111 कैरेट का लेसेडी ला रोना हीरा मिला था, जिसे ब्रिटेन ने 444 करोड़ रुपये में खरीदा था