May 16, 2024, 11:27 PM IST

Vikas Divyakirti से जानें IAS बनना आसान है या मुश्किल?

Jaya Pandey

अगर आप यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आप विकास दिव्यकीर्ति सर से जरूर वाकिफ होंगे. उन्होंने बताया है कि IAS बनना आसान है या मु्श्किल?

दृष्टि आईएएस के एक क्लास में विकास दिव्यकीर्ति ने बताया कि आईएएस ऑफिसर बनना बिलकुल भी मुश्किल काम नहीं है.

उन्होंने कहा कि यह आजकल मुश्किल इस वजह से हो गया है क्योंकि बहुत लोग आईएएस बनना चाह रहे हैं.

विकास दिव्यकीर्ति ने कहा कि अगर आपकी स्ट्रेटजी ठीक हो और मेहनत करना आता हो तो आपको आईएएस बनने से कोई रोक नहीं सकता.

उन्होंने कहा कि यूपीएससी के मेंस में 4 पेपर होते हैं जो आदमी मेंस के चारों पेपर में सारे के सारे सवालों के जवाब लिखकर आ जाता है, वो टॉप के कुछ लोगों में शामिल हो सकता है.

उन्होंने कहा कि बस कैंडिडेट का अपने वैकल्पिक विषय पर पकड़ अच्छा हो और उसमें भी उसे अच्छे नंबर हासिल हो जाएं.

उन्होंने कहा कि हालांकि हिंदी माध्यम के कैंडिडेट्स की इंग्लिश वालों के मुकाबले लिखने की स्पीड कम होती है. ऐसे में अगर आप लिखने का अभ्यास करें तो जरूर सफल हो सकते हैं.