Sep 18, 2024, 02:22 PM IST

साइकोलॉजी से जुड़ीं 6 बेस्ट नौकरियां, मिल गईं तो लाइफ सेट 

Jaya Pandey

आज हम आपको साइकोलॉजी से जुड़ी उन 6 नौकरियों के बारे में बताएंगे जिनमें करियर बनाकर आप मोटी कमाई कर सकते हैं. 

क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट- ग्लासडोर के मुताबिक भारत में क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट का औसत वेतन 2,30,945 रुपये से 2,51,090 रुपये प्रति माह है.

काउंसलिंग/लाइफ कोच- एंबिशन बॉक्स द्वारा शेयर किए गए आंकड़ों के मुताबिक भारत में लाइफ कोच का औसत वेतन सालाना 1 लाख से 30 लाख के बीच है.

स्कूल काउंसलर- ग्लासडोर के मुताबिक एक स्कूल काउंसलर का औसत वेतन 27,500 रुपये प्रतिमाह है.

ह्यूमन रिसोर्स- एक ह्यूमन रिसोर्स साइकोलॉजिस्ट का शुरुआती औसतन वेतन (1 से 3 साल के अनुभव वाले)  11,76,623 रुपये है.

भारत में साइकोलॉजी टीचर की सैलरी 1.2 लाख से 13.0 लाख के बीच है. इनकी औसत सालाना सैलरी 4 लाख के करीब है.

क्रिमिनोलॉजिस्ट का औसतन करीब 3.50,000 रुपये प्रति वर्ष कमाते हैं. इनका सालाना औसतन वेतन 5,46,921 रुपये प्रति वर्ष है.